शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, इनकी कृपा से लोगों के जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं
अगर आपके जीवन में शादी से जुड़ी कोई बाधा आ रही है, तो एक उपाय से ये सब दूर हो जाएंगी
इस उपाय को करने से पहले आप एक जटा वाला यानी कि पानी वाला नारियल लेना है
नवरात्र के किसी भी दिन पूजा में बैठकर इस नारियल को अपनी गोद में रख लें
इसके बाद सच्चे मन से 108 बार ऊं दुर्गाय नमः मंत्र का जाप करें
इस मंत्र के साथ ही साथ आप मां दुर्गा से अपनी मानोकामना मांगिए
जब सारी विधि पूरी हो जाए, तो किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए
माना जाता है कि नारियल हर एक नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है
जो भी जिंदगी में आने वाली हर बाधा धीरे-धीरे कम होने लगती है