शादी में हो रही देरी? Navratri में करें नारियल का ये उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा की जाती है, इनकी कृपा से लोगों के जीवन की सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं

अगर आपके जीवन में शादी से जुड़ी कोई बाधा आ रही है, तो एक उपाय से ये सब दूर हो जाएंगी

इस उपाय को करने से पहले आप एक जटा वाला यानी कि पानी वाला नारियल लेना है

नवरात्र के किसी भी दिन पूजा में बैठकर इस नारियल को अपनी गोद में रख लें

इसके बाद सच्चे मन से 108 बार ऊं दुर्गाय नमः मंत्र का जाप करें

इस मंत्र के साथ ही साथ आप मां दुर्गा से अपनी मानोकामना मांगिए

जब सारी विधि पूरी हो जाए, तो किसी भी पीपल के पेड़ के नीचे रख दीजिए

माना जाता है कि नारियल हर एक नकारात्मक ऊर्जा और बाधा को अपने अंदर ले लेता है

जो भी जिंदगी में आने वाली हर बाधा धीरे-धीरे कम होने लगती है

क्रिसमस पर मेहमानों को Gingerbread Cookies से करें खुश

क्रिसमस पार्टी में बनाएं ये टेस्टी और क्रीमी मशरूम टार्टलेट्स

Step-by-Step Guide: घर पर अंगूर की वाइन कैसे बनाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home