IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज

आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। अभी तक इस सीजन में तीन मैच खेले जा चुके हैं। 

इस आईपीएल इतिहास के मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले टॉप 5 गेंदबाज। 

इस लिस्ट में जोफ्रा आर्चर टॉप पर आ गए हैं। आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में 76 रन दिए। 

जोफ्रा आर्चर के नाम आज शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। मोहित शर्मा का अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने पिछले साल अपने स्पेल में 73 रन दिए थे। 

IPL 2025 के मैच नंबर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की खूब कुटाई की। आर्चर ने 4 ओवरों के स्पेल में 76 रन लुटाए। जबकि कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। वह आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्टादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। 

IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मोहित शर्मा हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने 24 अप्रैल 2024 को 4 ओवरों के स्पेल में 73 रन लुटाए थे। 

लिस्ट में तीसरे नंबर पर बासिल थंपी हैं, उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अपना सबसे महंगा स्पेल डाला था। आरसीबी के खिलाफ 17 मई 2018 को उन्होंने 4 ओवरों में 70 रन खर्चे थे। 

आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा स्पेल डालने वाले चौथे गेंदबाज यश दयाल हैं। गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए उन्होंने 9 अप्रैल 2023 को 4 ओवरों में 69 रन दिए थे। ये महंगा स्पेल उनका केकेआर के सामने आया था। 

लिस्ट में पांचवें गेंदबाज रीस टोप्ले हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए उन्होंने 15 मई 2024 को 4 ओवरों में 68 रन लुटाए थे। ये स्पेल उनका सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आया था। 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home