IPL 2025 में इन अनकैप्ड खिलाड़ियों पर रहेगी नजर, एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल


22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। वहीं आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। 

वहीं इस बार कई अनकैप्ड खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी, ये अनकैप्ड खिलाड़ी अपने खेल से महफिल लूट सकते हैं। 

वैभव सूर्यवंशी

राजस्थान रॉयल्स के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक बनाया था। इसके अलावा अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार बल्लेबाजी की। इस समय वैभव राजस्थान कैंप में राहुल द्रविड़ की देखरेख में ट्रेनिंग कर रहे हैं। 

रॉबिन मिंज

आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रॉबिन मिंज को 65 लाख रुपये में खरीदा। रॉबिन मिंज डोमेस्टिक क्रिकेट में झारखंड के लिए खेलते हैं। रॉबिन मिंज अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपर के लिए जाने जाते हैं। 

सूर्यांश शेडगे

सैयदा मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में सूर्यांश शेडगे ने 15 गेंदों पर 36 रन नॉटआउट बनाए थे। उन्होंने अपनी इनिंग में 3 चौके और 3 छक्के जड़े थे। IPL मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सूर्यांश शेडगे को अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

आंद्रे सिद्धार्थ

आंद्रे सिद्धार्थ तमिलनाडु के दिग्गज एस शरत के भतीजे हैं। सी आंद्रे सिद्धार्थ तमिलनाडु प्रीमियर लीग के अलावा रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में आंद्रे सिद्धार्थ ने 68.00 की एवरेज से 612 रन बनाए हैं। 

बेवॉन जैकब्स

न्यूजीलैंड के बेवॉन जैकब्स मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। बेवॉन जैकब्स ने अपने शुरुआती 6 टी20 मैचों में 189 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। अब तक बेवॉन जैकब्स 20 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। 

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

IPL 2025 में इन टीमों की हुई सबसे ज्यादा पिटाई, देखें लिस्ट

IPL डेब्यू में इन खिलाड़ियों ने मचाया तूफान, एक भारतीय खिलाड़ी शामिल

Webstories.prabhasakshi.com Home