IPL 2025: Orange Cap की रेस में ये खिलाड़ी शामिल
आईपीएल 2025 में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं। एक तरह जहां 10 टीमें खिताब के लिए आपस में भिड़ रही हैं वहीं कुछ खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप और पर्प कैप जीतने की होड़ लगी हुई है।
फिलहाल ऑरेंज कैप लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन और पर्पल कैप चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद के पास है। लेकिन इसमें कभी बी बदलाव हो सकता है।
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज निकोलस पूरन अभी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक 4 मैचों में करीब 50 की औसत से 201 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 चौके और 16 छक्के निकले हैं।
वहीं गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन भी इस लिस्ट में दिख रहे हैं। ये सीजन में साई का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है। वह जीटी के लिए लगातार रन बना रहे हैं। उनके बल्ले से 47.75 की औसत से 191 रन निकले हैं। सुदर्शन ने 150.39 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।
मिशेल मार्श ने भी इस सीजन में अब तक LSG के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह चार मैचों में 46.00 की औसत से 184 रन बना चुके हैं।
सूर्यकुमार यादव भी ऑरेंज कैप के दावेदारों में शामिल हैं। मुंबई के इस बल्लेबाज ने चार मैचों में 57.00 की औसत से 171 रन बनाए हैं।
जोस बटलर के बल्ले से अब तक 55.33 की औसत से 166 रन निकले हैं। गुजरात टाइटंस का ये विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल 2025 में तीन नंबर पर खेल रहा है।
फिलहाल, पर्पल कैप की बात करें तो अभी चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद 10 विकेट के साथ टॉप पर हैं।