IPL 2025 के इन अनसोल्ड प्लेयर्स को PSL में मिलेगी मोटी रकम? 

दुनिया की सबसे चर्चित और महंगी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए मेगा निलामी का आयोजन नंवबर में हो चुका है। जहां कई खिलाड़ी बिके तो कुछ खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। 

आईपीएल की ब्रांड वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये से आगे जा चुकी है तो इसकी तुलना में पाकिस्तान सुपर लीग की ब्रांड वैल्यू महज 2,700 करोड़ रुपये है। 


दोनों ही लीगों में जमीन-आसमान का अंतर है और इसी बीच नया अपडेट सामने आया है कि पीएसएल में उन खिलाड़ियों को खेलने का ऑफर दिया जा रहा है जो आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे। 

पाकिस्तानी मीडिया चैनल के अनुसार, PSL की टीमें उन खिलाड़ियों से संपर्क कर रही हैं जो आईपीएल मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। 

इन खिलाड़ियों में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, फि एलन, केशव महाराज, शाकिब अल हसन, जिमी नीशम और टीम साउदी शामिल हैं। 

पाकिस्तान सुपर लीग में विदेशी खिलाड़ियों को रिझाने के लिए सैलरी कैप बढ़ाया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, PCB मार्की प्लेयर्स को 2.9-3.8 करोड़ रुपये तक सैलरी देने का मन बना रही है। 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कारण पीएसएल का आयोजन इस बार अप्रैल-मई में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, ये फरवरी-मार्च में खेला जाता है। 

IPL और PSL के टकराव से विदेशी खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ गया है। जो खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बिके हैं उन्हें चयन करना होगा कि वो आईपीएल में खेलना चाहते हैं या PSL में। 

Border-Gavaskar Trophy इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

ये भारतीय क्रिकेटर जो बिजनेस के कारण विवादों में रहे, देखें लिस्ट

Boxing Day Test में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home