IPL 2025 Mega Auction: इन 7 स्पिनर्स पर फ्रेंचाइजी लगा सकती हैं ऊंची बोली

आईपीएल 2025 से पहले 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन है। इस मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होना है। इसके लिए सभी फ्रेंचाइजीस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। 

वहीं इस मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमें रिटने किए गए खिलाड़ियों की सूची बीसीसीआई को सौंप चुका है। लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जिनका आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन रहा लेकिन उन्हें टीमों ने रिलीज कर दिया। 

युजवेंद्र चहल

आईपीएल इतिहास में युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज हैं। वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 7.84 की इकॉनमी और 22.45 अब तक 205 मैच में 160 विकेट लिए हैं। 

आर अश्विन

 रविचंद्रन अश्विन आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 7.12 की इकॉनमी और 29.83 के औसत से अब तक 212 मैच में 180 विकेट झटके हैं। 

वाशिंगटन सुंदर

वाशिंगटन सुंदर आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्टी में 99वें नंबर पर हैं। उन्होंने 7.54 की इकॉनमी और 35.81 के औसत से अब तक 60 मैच में 37 विकेट लिए हैं।

वानिंदु हसरंगा

वहीं वानिंदु हसरंगा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 103वें नंबर पर हैं। उन्होंने 8.13 की इकॉनमी और 21.37 के औसत से अब तक 26 मैच में 35 विकेट लिए हैं। 

हरप्रीत बरार

 आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स हरप्रीत बरार खेले थे लेकिन इस बार प्रीति जिंटा की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। हरप्रीत बरार ने IPL में 7.91 की इकॉनमी और 35.80 के औसत से अब तक 41 मैच में 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

नूर अहमद 

नूर अहमद ने आईपीएल इतिहाल में 8.04 की इकॉनमी और 27.46 के औसत से अब तक 23 मैच में 24 विकेट झटके हैं। नूर अहमद आईपीएल 2023 से 2024 तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे। 

मिचेल सैंटनर

वहीं मिचेल सैंटनर ने आईपीएल इतिहास में 6.92 की इकॉनमी और 28.13 के औसत से अब तक 18 मैच में 15 विकेट झटके हैं। मिचेल सैंटनर आईपीएल 2018 से 2024 तक सीएसके का हिस्सा रहे। 

BGT इतिहास में ये हैं बेस्ट विकेटकीपर, लिस्ट में दो भारतीय भी शामिल

Border-Gavaskar Trophy में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

Border-Gavaskar Trophy में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले बल्लेबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home