BCCI के नए नियम से बदले विदेश खिलाड़ियों के सुर, IPL के लिए हुआ बड़ा ऐलान
साल 2025-27 तक आईपीएल के जितने भी सीजन होंगे, उसकी तारीख सामने आ गई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इस बीच एक नया अपडेट सामने आया है कि ऑस्ट्रेलिया- न्यूजीलैंड समेत 7 देशों ने अपने खिलाड़ियों को आईपीएल के अगले तीन सीजन में भाग लेने की छूट दे दी है।
इंग्लैंड की नेशनल टीम के लिए खेलने वाले खिलाड़ी भी अगले सभी तीन सीज में खेलते हुए दिखेंगे। हालांकि, श्रीलंकाई और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर अभी सस्पेंस है।
जबकि बांग्लादेश टीम की तरफ से शाकिब अल हसन तीनों सीजन खेलने की पुष्टि कर चुके हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी कुछ समय के लिए उपलब्ध रह सकते हैं।
वहीं रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होगी और फाइनल 25 को खेला जाएगा।
वहीं साल 2026 में फरवरी-मार्च महीने में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं। ये सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 के तुरंत बाद खेली जाएगी। इस विषय पर भी एक नया अपडेट सामने आया है।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा बनने वाले खिलाड़ियों को पाकिस्तान सीरीज से आराम दिया जाएगा और उन्हें आईपीएल में खेलने की पूरी आजादी होगी।