IPL 2025 से पहले ये खिलाड़ी बढ़ाएंगे अपनी टीम की मुश्किल

इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन का आगाज 22 मार्च से हो रहा है। जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इस सीजन के शुरू होने से पहले ही कुछ खिलाड़ियों ने टीमों केसाथ-साथ फैंस को भी टेंशन में डाल दिया है।

दरअसल, आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही हैरी ब्रूक और लिजाद विलियम्स जैसे खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं जबकि कुछ का पहले हाफ में खेलना मुश्किल है। ऐसे में टीमों पर बड़ा संकट मंडरा रहा है। 

मयंक यादव

अपनी रफ्तार से सनसनी मचाने वाले मयंक पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे हैं। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि मयंक यादव आईपीएल 2025 में लखनऊ के पहले कुछ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस के बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जमकर कहर बरपाया था लेकिन जनवरी में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच के दौरान वह चोटिल हो गए। 

जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है। ऐसे में आईपीएल के 18वें सीजन से पहले आरसीबी के खेमे में टेंशन का माहौल है।

मिचेल मार्श

मयंक यादव के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श की चोट भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए चिंता का विषय है। मिचेल पूरी तरह फिट नहीं है और अब तक साफ नहीं हो पाया है कि वह आगामी सीजन में खेलेंगे या नहीं। 

हार्दिक पंड्या

पिछले सीजन में मुंबई के लिए आईपीएल कप्तानी की शुरुआत करने वाले हार्दिक को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण एक मैच के लिए बैन कर दिया गया था, जिस कारण वह आईपीएल के अपने पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।

IPL 2025: MI के खिलाफ विराट कोहली का प्रदर्शन, देखें आंकड़े

IPL में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

LSG vs MI: आईपीएल के इतिहास में हार्दिक पंड्या ने किया कारनामा, बना दिया नया रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home