IPL 2025 के 58 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

आईपीएल 2025 में अब तक 58 मैच खेले जा चुके हैं। लेकिन 59वें मैच के आयोजन से पहले ही बीसीसीआई ने लीग को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया। 

आईपीएल 2025 में खेले गए 58 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।

इस लिस्ट में निकोलस पूरन ने अभी तक इस सीजन में 11 मैच की 11 इनिंग में 410 रन बनाए। साथ ही पूरन ने इस दौरान 34 छक्के लगाए।

प्रियांश आर्या ने 12 मैचों की 12 इनिंग में कुल 417 रन बनाए हैं साथ ही उन्होंने 28 छक्के भी जड़े हैं। 

श्रेयस अय्यर ने 12 मैचों की 12 पारियों में कुल 405 रन बनाए और 27 छक्के लगाए। 

सूर्यकुमार यादव ने भी 12 मैचों की 12 पारियों में 510 रन बनाए और 26 छक्के लगाए। 

रियान पराग ने भी 12 मैचों की 12 पारियों में 377 रन बनाए और 26 छक्के लगाए। वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। 

यशस्वी जायसवाल ने भी 12 मैचों की 12 पारियों में 473 रन बनाए और 25 छक्के लगाए।

प्रभसिमरन सिंह ने भी 12 मैचों की 12 पारियों में 487 रन बनाए और 24 छक्के लगाए।

जोस बटलर ने भी 11 मैचों की 11पारियों में 500 रन बनाए और 22 छक्के लगाए।

मिचेल मार्श ने भी 10 मैचों की 10 पारियों में 378 रन बनाए और 20 छक्के लगाए।

अजिंक्य राहणे ने भी 12 मैचों की 11 पारियों में 375 रन बनाए और 20 छक्के लगाए।

World Athletics Championship: फाइनल में भिडे़ंगे Neeraj Chopra और Arshad Nadeem

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Webstories.prabhasakshi.com Home