खतरे में हैं iPhone, iPad और मैक यूजर, CERT-In ने जारी की चेतावनी

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने एपल के यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है (Pic: Unsplash)

CERT-In ने बताया है कि एपल की कई डिवाइस में सिक्योरिटी खामियां मिली हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं (Pic: Unsplash)

बता दें, इस लिस्ट में iPads, Macs, iPhones और कई सारे सॉफ्टवेयर का नाम शामिल है (Pic: Unsplash)

CERT-In ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं (Pic: Unsplash)

इसके अलावा आपकी निजी जानकारी भी चोरी है सकती है (Pic: Unsplash)

इन अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली मतलब दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं (Pic: Unsplash)

CERT-In के अनुसार ये बग एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, iPadOS, macOS, Safari और tvOS में हैं (Pic: Unsplash)

इन खामियों की मदद से आपकी सारी जानकारी जैसे- ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड-आईडी और बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती है (Pic: Unsplash)

March 2025 में Saturn के छल्ले हो जाएंगे गायब, क्यों?

WhatsApp पर Meta AI को जल्द मिलेगा 'वॉइस चैट' मोड

9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, Apple ने की घोषणा

Webstories.prabhasakshi.com Home