खतरे में हैं iPhone, iPad और मैक यूजर, CERT-In ने जारी की चेतावनी

भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम ने एपल के यूजर्स के लिए बड़ी चेतावनी जारी की है (Pic: Unsplash)

CERT-In ने बताया है कि एपल की कई डिवाइस में सिक्योरिटी खामियां मिली हैं, जिनका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं (Pic: Unsplash)

बता दें, इस लिस्ट में iPads, Macs, iPhones और कई सारे सॉफ्टवेयर का नाम शामिल है (Pic: Unsplash)

CERT-In ने चेतावनी जारी कर कहा है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं (Pic: Unsplash)

इसके अलावा आपकी निजी जानकारी भी चोरी है सकती है (Pic: Unsplash)

इन अलर्ट में यह भी कहा गया है कि इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपकी डिवाइस को रिमोटली मतलब दूर बैठे कंट्रोल कर सकते हैं (Pic: Unsplash)

CERT-In के अनुसार ये बग एपल के ऑपरेटिंग सिस्टम iOS, iPadOS, macOS, Safari और tvOS में हैं (Pic: Unsplash)

इन खामियों की मदद से आपकी सारी जानकारी जैसे- ब्राउजिंग हिस्ट्री, पासवर्ड-आईडी और बैंकिंग डिटेल्स लीक हो सकती है (Pic: Unsplash)

चीनी वैज्ञानिकों को चंद्रमा की मिट्टी में मिले पानी के अणु

NASA ने साझा की Jupiter से जुड़ी रोचक जानकारी

Japan के 14 बच्चे भारत की इस मिर्च से बने चिप्स खाकर पहुंचे अस्पताल

Webstories.prabhasakshi.com Home