9 सितंबर को लॉन्च होगी iPhone 16 सीरीज, Apple ने की घोषणा

Apple ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्चिंग इवेंट की घोषणा कर दी है

Apple ने कहा है कि उनका इवेंट 9 सितंबर को होगा, जिसमें iPhone 16 सीरीज लॉन्च की जाएगी

Apple ने अपने इस इवेंट को It's Glowtime नाम दिया है, जो भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे लाइव होगा

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 16 सीरीज के तहत चार नए iPhone लॉन्च होंगे

इसके अलावा Apple कंपनी Ultra Watch की सीरीज और नया AirPods भी लॉन्च करेगी

लीक डिटेल्स के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज के कैमरे के लिए खास कैप्चर बटन मिलेगा

इसमें बेहतरीन फोकस और जेस्टर कंट्रोल फीचर दिया जा सकता है

वहीं प्रो मॉडल्स में कंपनी अल्ट्रा वाइड लेंस को अपग्रेड कर सकती है

Grok से मुफ्त में बनाएं ChatGPT जैसी GHIBLI स्टाइल इमेज

CHATGPT से GHIBLI स्टाइल में अपनी तस्वीरें बनाना सीखें

इन सीक्रेट्स तरकीबों से YouTube पर अपनी लोकप्रियता बढ़ाएं

Webstories.prabhasakshi.com Home