Women's Asia Cup Final T20: टीम इंडिया के हार के पीछे ये कारण

टीम इंडिया को विमेंस एशिया कप टी20 2024 के फाइनल में श्रीलंका के हाथों करारी हार मिली है। 


वहीं इतिहास में पहली बार श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी उठाई है। 

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया की हार के ये कारण है। 

खराब शुरुआत


टीम इंडिया के एशिया कप फाइनल हारने के पीछे की सबसे बड़ी वजह में ये थी शामिल है कि टीम की तेज शुरुआत नहीं मिली। 

उमा को प्रमोट करना


विमेंस एशिया कप के फाइनल में उमा छेत्री को नंबर तीन पर भेजा, जिन्होंने 7 गेंदों में 9 रन ही बनाए। उमा को बिल्कुल भी अनुभव नहीं था।

खराब कप्तानी


हरमनप्रीत कौर ने सबसे बड़ा ब्लंडर बतौर कप्तान किया। ज्यादा बल्लेबाजों के साथ उतरीं, लेकिन खुद ने और ओपनर्स ने इंटेंट नहीं दिखाया। 

चमारी अट्टापट्टू की बल्लेबाजी


हर कोई जानता है कि श्रीलंका की महिला टीम की कप्तान चमारी अट्टापट्टू वन मैन आर्मी की तरह हैं। उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की। 


हर्षिता का कमाल


युवा बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने भारतीय गेदंबाजों की पसीने छुटा दिए। हर्षिता ने 51 गेंदों में 69 रन नाबाद बनाए। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के जीत के हीरो ये खिलाड़ी

KL Rahul की आईपीएल में अब तक की बेहतरीन पारियां

आईपीएल 2025 में इन बल्लेबाजों ने जड़े हैं ताबड़तोड़ सिक्स, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home