गर्मियों की शाम के लिए Indian Snacks ऑप्शन, दोस्तों के साथ उठाएं इनका लुफ्त

गर्मियों के मौसम में भूख तो बहुत लगती है, लेकिन कुछ खाने की हिम्मत नहीं होती है

ऐसे में चलिए आपको ताज़गी भरे शाकाहारी भारतीय स्नैक्स के बारे में बताते हैं, जो आपकी भूख को शांत करेंगे

विभिन्न प्रकार की चाट जैसे भेल पुरी, सेव पुरी, या पानी पुरी लोकप्रिय भारतीय स्ट्रीट स्नैक्स हैं जो ताज़ा और स्वादिष्ट दोनों हैं

गर्मियों की शामों खीरे का रायता का स्वाद किया जा सकता है, ये गर्म दिनों में शरीर को ठंडक देने का काम करेगा

पके आम को पुदीने की ताज़ी पत्तियों, नीबू के रस, चीनी और पानी के साथ मिलाकर एक ताजगी भरी ड्रिंक तैयार करें

पनीर के क्यूब्स को दही, मसालों और जड़ी-बूटियों के साथ मैरीनेट कर ग्रिल कर दें और फिर पुदीने की चटनी के साथ खाएं

गर्मियों की शाम के लिए प्याज, टमाटर, हरा धनिया, चाट मसाला और नींबू के रस से भरपूर कॉर्न चाट बढ़िया ऑप्शन है

आम पन्ना अपने ठंडे गुणों और ताज़ा स्वाद के लिए जाना जाता है, जो गर्मियों के दिनों के लिए बहुत ही अच्छा है

तीखी और कुरकुरी पापड़ी चाट एक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड स्नैक है, जिसका आनंद गर्मियों की शामों में लिया जाता है

Ganesh Chaturthi 2024 पर गणपति बप्पा को लगाएं ड्राई फ्रूट्स के हलवे का भोग

स्कैल्प पर जरूरत से ज्यादा तेल लगाने से हो सकता है बालों को नुकसान

Ganesh Chaturthi 2024 पर बनाएं मूंगफली वाले टेस्टी मोदक

Webstories.prabhasakshi.com Home