Dipa Karmakar Retirement: स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने लिया संन्यास
भारत की स्टार जिमनास्ट दीपा कर्माकर ने अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया है।
दीपा 2016 के रियो ओलंपिक में पदक से चूक गई थीं, उन्होंने पांचवां स्थान हासिल किया था। 31 वर्षीय दीपा ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनीं थीं।
दीपा का रियो ओलंपिक के वॉल्ट इवेंट में महज 0.15 पॉइंट से ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया था।
दीपा ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीता था और ऐसा करने वाली भारत की पहली जिमनास्ट बनीं थीं।
पिछले कुछ सालों से दीपा कर्माकर चोट से जूझ रही थीं। फिर भी वह तुर्की में 2018 के आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने में कामयाब हुई थीं।
उन्होंने कॉटबस में आर्टिस्टिक जिमनास्टिक वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत के चौथे सबसे बड़े पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया गया।
एशियन चैंपियनशिप में उन्होंने दो मेडल जीते हैं। 2024 ताशकंद में उन्होंने वॉल्ट में गोल्ड जीता वहीं 2015 में हिरोशिमा में हुई चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।