भारतीय तटरक्षक बल ने सात मछुआरों को पाकिस्तान के कब्जे से छुड़ाया

भारतीय तटरक्षक बलों ने इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज से सात भारतीय मछुआरों को बचाया है

ये जहाज मछुआरों को अपनी सीमा पर ले जा रहा था, जिन्हें भारत-पाक सीमा के पास पकड़ा था

पाकिस्तानी मेरीटाइम सिक्योरिटी एजेंसी जहाज पीएमएस नुसरत इन मछुआरों को जबरदस्ती गिरफ्तार कर ले जा रहा था

भारतीय तटरक्षक बल के जहाज आईसीजी की ओर से पाकिस्तानी जहाज को कहा कि भारतीय मछुआरों को छोड़ा जाए

धमकी और काफी देर समझाने के बाद पाकिस्तानी जहाज ने नाव और भारतीय मछुआरों को छोड़ा

आईसीजी 18 नवंबर को मछुआरों को लेकर गुजरात के ओखा बंदरगाह पर पहुंची है

आईसीजी जहाज सात मछुआरों को सुरक्षित वापस लाया, जिनकी चिकित्सा स्थिति स्थिर पाई गई

प्रदूषण नियंत्रण में खामी? Supreme Court ने केंद्र की योजना पर उठाए सवाल

राम मंदिर शिखर पर पीएम मोदी और भागवत ने फहराया भगवा ध्वज

CJI सूर्यकांत ने संभाला पद, 14 महीने का होगा कार्यकाल

Webstories.prabhasakshi.com Home