पाकिस्तानी गायिका Haniya Aslam का निधन, भारत हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि
पाकिस्तान की मशहूर गायिका हनिया असलम का रविवार को निधन हो गया है
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हनिया असलम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है
हनिया के चचेरे भाई और सहकर्मी जेब बंगश ने सोशल मीडिया पर उनकी मौत की पुष्टि की है
बंगश ने इंस्टाग्राम पर अपनी दिवंगत चचेरी बहन की तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है
हनिया कोक स्टूडियो के हिट गानों 'लैली जान', 'बीबी सनम', 'पामोना' और 'चुप' के लिए जानी जाती थीं
कई भारतीय हस्तियों ने हनिया की मौत की खबर पर दुख प्रकट किया है
भारतीय संगीत कलाकार अनिरुद्ध वर्मा, स्वानंद किरकिरे, मगन और कुर्रम हुसैन ने पोस्ट साझा की हैं