टी20 में इस भारतीय कप्तान ने जीते सबसे ज्यादा मैच
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं।
रोहित ने कुल 62 मैचों में कप्तानी करते हुए 49 मुकाबले जीते हैं। उनकी कप्तानी में टीम 12 मैच हारी है।
एमएस धोनी
टी20 के सबसे सफल कप्तानों में से एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं।
उन्होंने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी करते हुए 41 जीते हैं, जबकि 18 में टीम को हार झेलनी पड़ी है।
विराट कोहली
विराट कोहली ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व किया है।
कोहली ने इन 50 मैचों में से भारतीय टीम ने 30 जीते हैं जबकि 16 में हार का सामना करना पड़ा है।
सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव ने अबतक 17 मैचों में भारत की कप्तानी की है। जिसमें से उन्हें 13 मैचों में जीत मिली है।
हार्दिक पंड्या
वहीं हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। साथ ही भारत ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी में 10 मैच में जीत तो 5 मैचों में हार झेली है।