भारतीय सेना ने नूर खान, मुरीद, रफीकी एयरबेस को किया टारगेट
भारत ने रात में छह प्रमुख पाकिस्तानी एयरबेसों पर सफलतापूर्वक हमला कर सैन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया
लक्षित एयरबेसों में रावलपिंडी में नूर खान, चकवाल में मुरीद, शोरकोट में रफीकी, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियान शामिल है
इस्लामाबाद से सिर्फ़ 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नूर खान एयर बेस पाकिस्तान के सबसे संवेदनशील सैन्य परिसर है
नूर खान एयर बेस पर वायु सेना के संचालन और वीआईपी परिवहन की सुविधा है
चकवाल जिले में स्थित मुरीद एयरबेस पाक के लिए ड्रोन संचालन केंद्र के तौर पर सामने आया है
मुरीद एयरबेस कई पाकिस्तानी वायु सेना स्क्वाड्रन की मेजबानी करता है
शोरकोट के रफ़ीक़ी एयर बेस में JF-17 और मिराज फाइटर जेट के कई स्क्वाड्रन के साथ-साथ यूटिलिटी हेलीकॉप्टर हैं