IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच 10 जुलाई से एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के तहत तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये मुकाबला क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेला जाएगा।
लॉर्ड्स में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का कोई मुकाबला लॉर्ड्स में ही जून 1932 से सीके नायडू की कप्तानी में खेला था। उस वक्त टीम इंडिया ने मुकाबले को 158 रनों से गंवा दिया था।
बाद में टीम इंडिया ने यहां कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें महज 3 मुकाबलों में ही भारत को जीत नसीब हुई है। 12 मैचों में भारतीय टीम हारी है 4 मैच ड्रॉ रहे हैं।
लॉर्ड्स मैदान में भारत की महज तीन जीत
भारत ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 5 जून 1986 से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। ये जीत लॉर्ड्स में भारत की पहली टेस्ट जीत थी।
वहीं दूसरी जीत भारत को 17 से 21 जुलाई 2014 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में मिली। लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 95 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। ये लॉर्ड्स में भारत की ओवरऑल दूसरी टेस्ट जीत थी।
साथ ही तीसरी जीत भारत ने अगस्त 2021 में लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर अपनी ओवरऑल तीसरी जीत दर्ज की थी। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रन से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने उस दौरान 1-0 की बढ़त हासिल की थी।
वहीं इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज से जुड़े दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों ही टीमों को एक-एक जीत मिली है।
जहां लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में इंग्लैंड टीम को जीत मिली वहीं एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत मिली है।