9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई है।
इस दौरान कुछ खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बाद भी मायूसी मिली है। इनमें श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल हैं।
टीम सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
शुभमन गिल उपकप्तान
रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद टेस्ट टीम के कप्तान चुने गए शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई है। गिल लंबे समय से भारत की टी20 टीम से बाहर थे। उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्टैंडबाय में रखा गया था।
एशिया कप 2025 की टीम में गिल को जगह मिली है और साथ ही उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। इसका कारण आईपीएल 2025 में उनका दमदार प्रदर्शन था।
ऋषभ पंत को मौका नहीं
वहीं ऋषभ पंत को इस टीम में जगह नहीं मिली है। संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिला है। वहीं जितेश शर्मा को भी विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। फिलहाल, पंत अभी तक फिट नहीं हुए हैं।
सिराज, अय्यर और यशस्वी बाहर
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इस टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को भी टीम में जगह नहीं मिली है। अय्यर का शामिल ना होने से हर कोई हैरान है।
स्पिनरों को तरजीह
वहीं एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम में स्पिनर्स को तरजीह मिली है। कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के रूप में दो विशुद्ध स्पिनर हैं तो वहीं अक्षर पटेल के रूप में स्पिन ऑलराउंडर को मौका मिला है।
ऑलराउंडरों पर फोकस
वहीं टीम में ऑलराउंडरों पर ज्यादा फोकस देखने को मिला है। इसी टीम में भी चार ऑलराउंडरों को जगह मिली है। हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे के रूप में दो तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हैं तो वहीं अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा के रूप में दो स्पिन ऑलराउंडरों को टीम में चुना गया है।