PR Sreejesh Net Worth: पीआर श्रीजेश के पास कितनी है सम्पत्ति? 

पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। 

हॉकी में भारत को दोबारा कामयाबी दिलाने में गोलकीपर श्रीजेश का बड़ा हाथ रहा है। वह टीम की दीवार कहे जाते हैं।

श्रीजेश ने ओलंपिक से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतकर टीम ने उन्हें विदाई दी।

MenXP की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीआर श्रीजेश की नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है। उनकी कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा हॉकी से आता है। 

साथ ही वह ब्रैंड एंडोर्समेंट और शानदार प्रदर्शन के लिए मिलने वाले रिवॉर्ड्स से भी वो खूब कमाई करते हैं। 

श्रीजेश की सालाना कमाई 1.68 करोड़ रुपये है। वह Adidas, Hero MotoCorp जैसे कई बड़े ब्रैंड्स के लिए विज्ञापन करते हैं।


साथ ही बता दें कि, श्रीजेश की शादी अनीश्या से 2011 में हुई। उनकी पत्नी एक टीजर हैं जबकि उनकी एक बेटी अनुश्री और बेटा श्रीयांश है। 


वहीं श्रीजेश को 2015 में अर्जुन अवॉर्ड जबकि 2017 में पद्मश्री अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा काई टूर्नामेंट्स में उन्हें Best Goalkeeper का खिताब भी दिया गया है।

साल 2006 में डेब्यू करने वाले पीआर श्रीजेश ने 2014 एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने में बड़ी भूमिका निभाई थी। 2020 में टोक्यो ओलंपिक में भी श्रीजेश ने टीम इंडिया के लिए बड़ी भूमिका निभाई थी।

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए इन खिलाड़ियों के बीच घमासान

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Webstories.prabhasakshi.com Home