Paris Olympics 2024: अभी भी 5 मेडल से ज्यादा जीत सकता है भारत

पेरिस ओलंपिक 2024 ने अपना आधा सफर तय कर लिया है। 

अभी तक भारत ने 3 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। ये मेडल मनु भाकर, सरबजोत सिंह और स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में दिलाए हैं। 


उम्मीद जताई जा रही है कि पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए दूसरा हाफ भारत के लिए अच्छा साबित होगा। 

भारतीय खिलाड़ी 5 अगस्त से 11 अगस्त के बीच तक 5 मेडल जीत सकते हैं। 


भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में एक गोल्ड समेत 7 मेडल जीते थे। 

नीरज चोपड़ा भारत के लिए गोल्ड मेडल के सबसे बड़े दावेदार हैं। टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने जेवलिन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था। 

वहीं मीराबाई चानू इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। जो भारत की तरफ से वेटलिफ्टिंग इवेंट में एकलौती एथलीट हैं। मीराबाई ने टोक्यो में सिल्वर जीता था। 

हॉकी टीम का प्रदर्शन अभी तक काबिले तारीफ रहा है। टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जिसके बाद उससे मेडल की उम्मीद बढ़ गई है। 


कुश्ती में भी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, अंतिम पंघाल जैसे खिलाड़ी भारत को मेडल दिला सकते हैं। 


जबकि बैडमिंटन के सेमीफाइनल में मैच गंवाने वाले लक्ष्य सेन से भी ब्रॉन्ज मेडल की उम्मीद है। 


वहीं एथलेटिक्स में भी भारत को एक मेडल की आस है। फिलहाल, अविनाश साबले जैसे खिलाड़ी से उम्मीद की जा सकती है। 

रवींद्र जडेजा ने रचा कीर्तिमान,टेस्ट क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले चौथे ऑलराउंडर

विदेश सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, देखें लिस्ट

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home