विकास और कनेक्टिविटी की राह पर भारत-मंगोलिया

प्रधानमंत्री मोदी और मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना ने नई दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता की

दोनों नेताओं ने 70 वर्ष के द्विपक्षीय संबंधों और 10 वर्ष की रणनीतिक साझेदारी का जश्न मनाया

बैठक की शुरुआत 'एक पेड़ माँ के नाम' पहल के तहत पौधारोपण से हुई

भारत ने मंगोलिया के विकास में भागीदारी की; $1.7 बिलियन की तेल रिफाइनरी भारत की सबसे बड़ी सहयोग परियोजना है

भारत कौशल विकास और नवाचार के माध्यम से मंगोलियाई युवाओं का समर्थन कर रहा है

दोनों पक्ष नए परिवहन मार्गों और नियमित सीधी उड़ानों की व्यवहार्यता पर सहमत हुए

भूविज्ञान और खनिजों के क्षेत्र में समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए

चीन को झटका, भारत ने चीनी लिंक सैटेलाइट्स को किया पूरी तरह ब्लॉक

Trump का बड़ा दावा, Pakistan कर रहा है परमाणु परीक्षण

ट्रंप ने चीनी टैरिफ घटाया, दुर्लभ मृदा और सोयाबीन पर सहमति

Webstories.prabhasakshi.com Home