IND vs WI: टीम इंडिया से कटा इन खिलाड़ियों का पत्ता

अगले महीने से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है।  

इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को कप्तान तो रवींद्र जडेजा को उप कप्तानी सौंपी है। ऋषभ पंत चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हैं। 

वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया ने पांच बड़े खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया है।   

करुण नायर

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए करुण नायर को नहीं चुना गया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया गया था। 4 टेस्ट में उन्हें मौका मिला है और वो सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा सके। टीम ने अब तक उन्हें बाहर कर दिया है।

अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन के साथ फिर वही हुआ जो उनके साथ होता आया है। दाएं हाथ का ये बल्लेबाज पूरे इंग्लैंड दौरे पर बेंच पर बैठा रहा और अब वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्हें टीम में ही नहीं चुना गया है। 

आकाश दीप बाहर

आकाशदीप को भी वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में इस खिलाड़ी की अहम भूमिका थी लेकिन आकाश दीप पर प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह दी गई। 

शार्दुल ठाकुर बाहर

शार्दुल ठाकुर भी टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड दौरे पर शार्दुल दो टेस्ट मैच खेले, उन्हें कुल 27 ही ओवर मिले और वो 2 विकेट ले पाए। बल्लेबाजी में भी उनका प्रदर्शन फीका रहा, नतीजा अब टीम से उनका पत्ता हो गया है। 

अंशुल कंबोज बाहर

तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट में डेब्यू कराया गया था। ये खिलाड़ी सिर्फ एक ही विकेट ले पाया था। अब अंशुल को टीम से बाहर कर दिया गया है। 

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होने वाला था लेकिन उन्होंने अपनी फिटनेस का हवाला देते हुए रेड बॉल क्रिकेट से ही ब्रेक ले लिया। 

ODI में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार के जिम्मेदार ये खिलाड़ी

सबसे ज्यादा वनडे मैच हारने वाले भारतीय कप्तानों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home