IND vs WI: शुभमन गिल के नाम हो जाएगा ये महारिकॉर्ड, बस करना होगा ये काम


10 अक्तूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी। ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान शुभमन गिल के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का बेहतरीन मौका होगा जिसके लिए उन्हें 196 रन की जरूरत है। 

शुभमन गिल के पास बतौर टेस्ट कप्तान 1000 रन पूरा करने का बेहतरीन मौका होगा। वैसे बतौर टेस्ट कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड डॉन ब्रेडमैन के नाम पर दर्ज है।   

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद पहली 10 पारियों में 754 रन बनाए थे और इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 50 रन और बना लिए और बतौर टेस्ट कप्तान उन्होंने अपनी पहली 11 पारियों में कुल 805 रन बना लिए हैं। 

बतौर कप्तान गिल ने टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन पूरा करने के लिए 196 रन की जरूरत है और वेस्टइंडीज के खिलाफ वो ये कमाल कर सकते हैं। गिल के पास ये मौका होगा कि वो बतौर भारतीय कप्तान टेस्ट में सबसे तेज 1000 रन पूरा कर लें और ये ज्यादा मुश्किल नजर नहीं आता है। 

टेस्ट क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड ब्रेडमैन के नाम दर्ज है। ब्रेडमैन ने 11 पारियों में ही ये कमाल कर दिया था।

गिल ब्रेडमैन का ये रिकॉर्ड तोड़ तो नहीं पाएंगे लेकिन उनके काफी करीब पहुंच सकते हैं।

गिल के पास ब्रेडमैन के बाद सबसे कम पारियों में बतौर टेस्ट कप्तान सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरा कनरे का बेहतरीन मौका है। 

IND vs AUS: वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी

IND vs AUS: सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

Webstories.prabhasakshi.com Home