Champions Trophy 2025: फाइनल मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले खिलाड़ी

रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में उतरेगी। 

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाना होगा। @BCCI

फिलहाल, बताते हैं कि आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल मैचों में भारत के लिए टॉप-5 गेंदबाज कौन से हैं। 

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, पाकिस्तान से भारत को फाइनल में हरा दिया था। उस फाइनल में भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक पंड्या और केदार जाधव ने 1-1 विकेट लिए थे।  

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को हराया था। उस फाइनल में भारत के लिए रविंद्र जडेजा के अलावा रवि अश्विन और ईशांत शर्मा ने 2-2 विकेट लिए थे। 

इसके अलावा भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2000 के फाइनल में पहुंची थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में भारत के लिए वेंकटेशन प्रसाद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इसके अलावा अनिल कुंबले को 1 जबकि जहीर खान ने 1 विकेट अपने नाम किया। 

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जसप्रीत बुमराह सबसे कामयाब भारतीय गेंदबाज रहे थे। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए थे। वहीं मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट की सफलता मिली। 

इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप 2011 में जहीर खान और युवराज सिंह ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट लिए। जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2003 फाइनल में हरभजन सिंह को 2 कामयाबी मिली। वर्ल्ड कप 1983 फाइनल में भारत के लिए मदन लाल और मोहिंदर अमरनाथ ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए।

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home