न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के प्रदर्शन की बड़ी बातें

भारत और न्यूजीलैंड तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने फिफ्टी की मदद से 259 रन बनाए। 


इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर ने 7 विकेट लेकर कीवी टीम को जल्द समेटने का काम किया, वहीं बचे तीन विकेट आर अश्विन के खाते में आए। 

दिन का खेल खत्म होने तक भारत को 11 ओवर बल्लेबाजी करने का मौका मिला। जिसमें 1 विकेट खोकर टीम इंडिया ने 16 रन बनाए। ये विकेट कप्तान रोहित शर्मा का था। 

वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को ड्रॉप कर शुभमन गिल, आकाशदीप और वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी। 

वहीं बेंगलुरु टेस्ट की तरह पुणे में भी न्यूजीलैंड के लिए दो खब्बे बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र चमके। कॉन्वे ने पारी का आगाज 76 रनों की पारी खेली, वहीं रचिन ने 65 रन बनाए। 


दूसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का ऐलान किया गया तो उसमें वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई। सुंदर ने रणजी ट्रॉफी में शानदार शतक जड़ा था। 

न्यूजीलैंड की पारी को समेटने की शुरुआत आर अश्विन ने की थी। उन्होंने तीन विकेट के रूप में कीवी कप्तान, डेवोन कॉन्वे और विल यंग को आउट किया। 

साथ ही वॉशिंगटन सुंदर अटैक पर आए तो बाकी गेंदबाजों के हाथ कुछ नहीं लगा। लगभग 4 साल बाद टीम में वापसी कर सुंदर ने 7 विकेट अपने नाम किए। 

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा रन देने वाले पांच गेंदबाज

IPL 2025 के सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home