IND vs IRE T20 World Cup: टीम इंडिया की जीत के ये रहे 6 हीरो

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में आयरलैंड को हराकर जीत से आगाज किया है। 

न्यूयॉर्क के नासाउ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 


आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने महज 97 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत ने 12.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

टीम इंडिया की जीत के 6 खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा से लेकर अर्शदीप तक शामिल हैं। 

अर्शदीप सिंह- बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने शुरुआत में ही भारत को दो सफलताएं दिलाई। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग (2) और एंड्रयू बालबिर्नी (5) को आउट किया। 

हार्दिक पंड्या- तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या गेंद से छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने चार ओवर में महज 27 रन देकर तीन विकेट झटके।


जसप्रीत बुमराह- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने किफायती और कातिलाना स्पेल डाला। उन्होंने तीन ओवर में महज 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। 


मोहम्मद सिराज- तेज गेंदबाज ने आयरलैंड टीम को रन गति बढ़ाने से रोका। उन्होंने तीन ओवर में 13 रन दिए और एक विकेट हासिल किया। 

रोहित शर्मा ने ना सिर्फ कप्तान के रूप में सूझबूझ दिखाई बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन भी किया। उन्होंने 37 गेंदों में 52 रन की पारी खेली। 

ऋषभ पंत- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी तेवर दिखाए। उन्होंने 26 गेंदों में नाबाद 36 रन बटोरे।

Asia Cup 2025: जसप्रीत बुमराह को एक टी20 में सबसे ज्यादा Six लगाने वाले बल्लेबाज

World Athletics Championship: फाइनल में भिडे़ंगे Neeraj Chopra और Arshad Nadeem

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

Webstories.prabhasakshi.com Home