IND vs ENG T20 Series: टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

बुधवार 22 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। 

दोनों टीमें पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इंडिया वर्सेस इंग्लैंड पहला टी20 मैच बुधवार को कोलकाता के ई़डन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं बता दें कि, इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी कौन हैं।

विराट कोहली

विराट कोहली के नाम भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 21 मैचों में 648 रन बनाए हैं। हालांकि, उनका रिकॉर्ड अब खतरे में है। 


जोस बटलर

वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर हैं। बटलर ने भारत के खिलाफ 22 टी20 मैचों में 33.20 की औसत से 498 रन जुटाए हैं। बटलर कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। 

रोहित शर्मा

हिटमैन रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 टी20 मैच खेले हैं और 35.92 की औसत से 467 रन जुटाए। रोहित भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। 


जेसन रॉय

वहीं इस लिस्ट में चौथे नंबर पर इंग्लैंड के जेसन रॉय हैं। जेसन ने भारत के खिलाफ 15 मुकाबलों में 356 रन बटोरे हैं और उनका औसत 23.73 का है। 

इयोन मॉर्गन

 इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। उन्होंने 16 टी20 मैच में 347 रन बनाए हैं। 

Champions Trophy के इतिहास के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट

Champions Trophy 2025: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की बड़ी बातें

टी20 में इस भारतीय कप्तान ने जीते सबसे ज्यादा मैच

Webstories.prabhasakshi.com Home