IND vs ENG: तीसरे वनडे में रोहित शर्मा रच सकते हैं ये कीर्तिमान


भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैच की सीरीज का आखिरी वनडे 12 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। भारत ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। 

रोहित शर्मा ने कटक में खेले गए दूसरे वनडे में शतक लगाकर फॉर्म में वापसी की और कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाली तीसरे वनडे में भी रोहित के निशाने पर कई रिकॉर्ड होंगे। 

रोहित शर्मा अगर नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 13 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे।

मतलब रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में 11,000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में सबसे तेज 11000 रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर है। 

विराट कोहली ने अपने 230वें वनडे की 222वीं पारी में 11,000 रन का आंकड़ा पार किया था।

रोहित शर्मा ने अब तक 267 वनडे इंटरनेशनल की 259 पारियों में 10,987 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने 23 जून 2007 को बेलफास्ट में आयरलैंड के खिलाफ मैच से वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। 

रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में बतौर ओपनर 9,000 रन से सिर्फ 43 रन दूर हैं। 

रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज बन तक 178 पारियों में 55.63 के औसत और 96.29 के स्ट्राइक रेट से 8957 रन बनाए हैं। इसमें उनके 30 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वह बतौर ओपनर अब तक 310 छक्के और 877 चौके लगा चुके हैं। 

Champions Trophy 2025 से जुड़ी ये नई अपडेट आई सामने, जानें यहां

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने राहुल द्रविड़ को पछाड़ा, क्रिस गेल से भी निकले आगे

चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home