IND vs ENG: इंग्लैंड में कितने मैच जीता है भारत, देखें पूरी डिटेल

शुभमन गिल की कप्तानी में भारत 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। 

हालांकि, इंग्लैंड की धरती पर जीतना भारत के लिए हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण रहा है।


वहीं इस बार भारतीय युवा टीम से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं। इंग्लैंड को हराकर भारत इतिहास रचता है या नहीं ये तो समय बताएगा। 

अब तक भारत ने इंग्लैंड की सरजमीं पर इंग्लिश टीम के खिलाफ कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं। 

इन 67 टेस्ट मैचों में से ज्यादातर में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बाद ज्यादा मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। 

इंग्लैंड की धरती पर भारत को बहुत कम मैचों में जीत मिली है। डाले एक नजर आंकड़ों पर डालते हैं। 

इंग्लैंड की जमीं पर भारतीय टीम ने केवल 9 मैच ही जीते हैं। जबकि 36 मैच गंवाए हैं और 22 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड में अब तक केवल 3 टेस्ट सीरीज ही जीत पाई है। 

टीम इंडिया ने इंग्लैंड में आखिरी बार 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी। ऐसे में शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है। 2007 के बाद से भारत ने इंग्लैंड में 4 टेस्ट सीरीज खेलीं। 

सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज, देखें लिस्ट

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home