विदेश सरजमीं पर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज, देखें लिस्ट
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं।
वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं जिनमें से 2 मैच में बुमराह ने बेहद ही दमदार प्रदर्शन किया और फिर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
लॉर्ड्स में बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए। इसी के साथ बुमराह अब घर से बाहर सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय बन गए हैं।
बुमराह ने पूर्व महान भारतीय ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है।
बुमराह से पहले कपिल देव के नाम घर से बाहर 12 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड था।
अब बुमराह पहले पर कपिल देव दूसरे नंबर पर हैं जबकि पूर्व महान स्पिनर अनिल कुंबले ने ये कारनामा कुल 10 बार किया।
वहीं तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने अब तक अपने करियर में घर से बाहर 9 बार 5 विकेट लिए हैं।