भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार, 31 जुलाई से द ओवल स्टेडियम में पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा।
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से फिलहाल पीछे है। टीम अब तक महज एक मैच जीती है जबकि पिछला मुकाबला टीम ने ड्रॉ पर खत्म किया।
वहीं अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल 5 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
शुभमन गिल के पास टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। वह इस लिस्ट में नंबर-1 पर पहुंचने के बेहद करीब हैं। उन्हें इस दौरान महज 1 रन की जरूरत है।
एक टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तान
गिल के पास बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी करने का मौका है। गिल ने इस सीरीज में अब तक 4 शतक लगाए हैं।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान
बतौर कप्तान गिल एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी डॉन ब्रैडमैन हैं, जिन्होंने 1936 में 810 रन बनाए थे। गिल ब्रैडमैन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वह महज 89 रन दूर हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
इस मैच में गिल बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस दौरान वह सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
सुनील गावस्कर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। गिल को ये रिकॉर्ड तोड़ने और पहले नंबर पर आने के लिए महज 53 रन और चाहिए।