IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर में टीम इंडिया के आंकड़े  

एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी का आयोजन इंग्लैंड में हो रहा है और इसके लिए भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। 

इस सीजन का चौथा मैच बुधवार से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होना है। इंग्लैंड ने हेडिंग्ले और लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल कर सीरीजी में 2-1 की बढ़त बना रखी है। ऐसे में अब टीम इंडिया के सामने सीरीज बराबरी के लिए चौथा टेस्ट जीतना काफी अहम है।

हालांकि, शुभमन गिल एंड कंपनी के लिए ये कर पाना आसान नहीं होगा क्योंकि आगामी मैच उस वेन्यू पर हो रहा है, जहां भारत को अभी तक एक भी टेस्ट जीत नसीब नहीं हुई है।

मैनचेस्टर के मैदान पर टीम इंडिया को जीत दिलाने का प्रयास कई दिग्गज कर चुके लेकिन सफल नहीं हो पाए। 

मैनचेस्टर में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

भारत ने मैनचेस्टर के मैदान में अपना पहला टेस्ट 1936 में खेला था पिछले 89 साल में कुल 9 टेस्ट इस वेन्यू पर खेले हैं।

 इस दौरान भारत को एक भी बार जीत नसीब नहीं हुई है और उसे 4 बार हार का सामना करना पड़ा है। जबकि 5 मैच ड्रॉ के रूप में समाप्त हुए। ऐसे में भारत के पास अब इतिहास बदलने का मौका है।

अगर भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब रहती है तो सीरीज में 2-2 से बराबर हो जाएगी और फिर ओवल में होने वाला पांचवां व अंतिम टेस्ट निर्णायक साबित होगा। 

इससे पहले एजबेस्टन में भी भारत ने कभी टेस्ट नहीं जीता था लेकिन वहां उसने जीत का स्वाद चखा। कुछ ऐसी ही उम्मीद के साथ भारत चौथे टेस्ट में भी उतरेगा। 

Asia Cup 2025 में टीम इंडिया में नंबर 3 के लिए इन खिलाड़ियों के बीच घमासान

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Webstories.prabhasakshi.com Home