Rishabh Pant ने चोटिल होने के बाद भी बनाए ये 2 बड़े रिकॉर्ड

मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारत ने टॉस गंवाकर पहली पारी में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 का स्कोर किया।

वहीं मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 37 के स्कोर पर रिटायर हर्ट होने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होने के बाद भी दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए।

इस दौरान उन्होंने लड़खड़ाते कदमों से इतिहास रच दिया। चौथे टेस्ट की पहली पारी में पंत ने एक नहीं बल्कि 2 रिकॉर्ड अपने नाम किए।

पंत ने वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है। 

ऋषभ पंत ने पहली पारी में 69 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 75 गेंदों पर 54 रन बनाए। 

अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। इसके साथ ही वह टेस्ट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली है। 

वहीं पंत और सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में 90-90 सिक्स लगाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं। रोहित के बल्ले से 88 छक्के निकले थे।

साथ ही लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और 5वें ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा मौजूद हैं। पंत चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में आराम से वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकते हैं। 

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home