IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
भारत के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है।
पहली बार भारत की अगुवाई करते हुए गिल ने दो मैचों में तीन शतक ठोके। जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
बर्मिंघम में दो शतकों की मदद से गिल कई रिकॉर्ड बनाए हैं। वह एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
वहीं गिल बतौर कप्तान टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डॉन ब्रैडमैन के 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
ब्रैडमैन ने 1936-37 एशेज में पांच टेस्ट मैचों में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक भी शामिल हैं। गिल ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से महज 225 रन दूर हैं।
टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट में 732 रन बनाए थे।
वहीं शुभमन गिल अगर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 148 रन और बना लेंगे तो वह गावस्कर को पछाड़ सकते हैं।
गिल ने पहले 2 टेस्ट में ब्रेडमैन से ज्यादा रन बनाए हैं। ब्रेडमैन ने 394 रन बनाए थे, जबकि गिल ने 585 रन बनाए हैं।
वहीं सुनील गावस्कर का एक और रिकॉर्ड गिल तोड़ सकते हैं। दरअसल, गावस्कर शतक के साथ अपनी कप्तानी की शुरुआत करने वाले कप्तान के तौर पर 1000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए सिर्फ 14 पारियां लीं।
वहीं गिल को गावस्कर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 415 रन की जरूरत है, जबकि उन्हें 9 पारियां खेलनी बाकी हैं।