IND vs BAN: आर अश्विन ने अपने होमग्राउंड पर बनाए खास रिकॉर्ड 

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का छठा शतक जड़ा है। 

अश्विन का अपने होम ग्राउंड पर ये दूसरा शतक है। इससे पहले वह वेस्टइंडीज, इंग्लैंड के खिलाफ भी शतक जमा चुके हैं। 

अश्विन का छठा टेस्ट शतक 108 गेंदों पर आया है। ये उनके टेस्ट करियर का सबसे तेज शतक है। मैच के पहले दिन वह 102 रन बनाकर नाबाद है।

अश्विन दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं और 6 शतक जड़े हैं। 

आर अश्विन ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ सातवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भारत के लिए की है। 


इसके अलावा अश्विन टेस्ट मैचों में आठवें या इससे निचले क्रम पर उतरकर सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस क्रम में चौथा शतक लगाया है। 


इस दौरान अश्विन पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल और विंडीज के जेसन होल्डर के 3 शतक के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। इस लिस्ट में डेनियल विटोरी 5 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं। 

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा उम्र में शतक जड़ने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 38 साल 2 दिन की उम्र में टेस्ट में सैकड़ा जड़ा है। 

Asia Cup 2025: पाकिस्तान के खिलाफ जीत में ये खिलाड़ी बने सिकंदरpic-@BCCI

Happy Birthday Surya kumar Yadav: 35 बरस के हुए सूर्या, जानें ये 5 लाजवाब रिकॉर्ड

IND vs PAK: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान में से किसका पलड़ा भारी?

Webstories.prabhasakshi.com Home