IND vs BAN: टेस्ट में LBW करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं अश्विन


कानपुर टेस्ट में भारत के स्टार स्पिनर ने पहले दिन कप्तान नजमुल शंटो को एलबीडब्ल्यू आउट करके एक रिकॉर्ड बनाया। 

टेस्ट फॉर्मेट में अश्विन ने 114 खिलाड़ियों को LBW किया है साथ ही उन्होंने ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़कर उनसे आगे निकल गए हैं। 

टेस्ट प्रारुप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को LBW आउट करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आर अश्विन अब 5वें नंबर पर आ गए। इस नंबर पर पहले ग्लेन मैक्सवेल थे जिन्होंने 113 खिलाड़ियों को इस तरह से आउट किया था जो अब छठे नंबर पर खिसक गए हैं। 

टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को LBW आउट करने वाले खिलाड़ियों में पहले नंबर पर भारत के ही अनिल कुंबले हैं। उन्होंने टेस्ट में कुल 156 बैट्समैन को LBW आउट किया था।

तो वहीं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 149 खिलाड़ी को LBW आउट किया था। 

तीसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 138 खिलाड़ियों को LBW आउट किया था।

वसीम अकरम लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं उन्होंने 119 खिलाड़ियों को इस तरह आउट किया था। 

Asia Cup इतिहास के ये अटूट रिकॉर्ड जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाया

Hockey Asia Cup 2025: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार जीता है खिताब, जानें भारत का हाल

Asia Cup 2025: एशिया कप के इतिहास में इन खिलाड़ियों के नाम हैं सबसे ज्यादा Sixes

Webstories.prabhasakshi.com Home