टेस्ट क्रिकेट में जीत के ये भारतीय खिलाड़ी हैं 'सिकंदर'
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। जहां दोनों टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
वहीं भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की है।
विराट कोहली ने बतौर प्लेयर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के मामले में रविचंद्रन अश्विन को पछाड़ा है। जानें टेस्ट जीत के इन 5 सबसे बड़े खिलाड़ियों के बारे में।
भारत के दिग्गज और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैचों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 200 टेस्ट खेले हैं जिसमें 72 बार टीम को जीत मिली है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली हैं। जिन्होंने अभी तक 119 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने 62 टेस्ट में जीत दर्ज की है।
साथ ही भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बतौर खिलाड़ी 61 टेस्ट मैच जीते हैं। फिलहाल 105 टेस्ट खेले हैं और पर्थ में प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका नहीं मिला।
टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 103 टेस्ट खेले हैं। इसमें से टीम को 58 मैचों में जीत मिली है। पुजारा लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। राहुल ने अपने करियर में 164 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें से 56 मुकाबलों में भारत को जीत नसीब हुई है।