BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया में ये भारतीय खिलाड़ी उड़ा सकते हैं गर्दा 


भारतीय टीम इसी साल नवंबर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉपी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां टीम इंडिया को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 

अपने पिछले दो ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत ने टेस्ट सीरीज जीती है। इस जीत के लिए भारत को एक सीम ऑलराउंडर की दरकार है। फिलहाल मौजूदा समय में टीम के पास कोई सीम ऑलराउंडर नहीं है। 

हालांकि, कुछ खिलाड़ी हैं जो टीम में सीन ऑलराउंडर की कमी को पूरा कर सकते हैं। 

टीम इंडिया जब भारत में खेलती है तो कम से कम दो स्पिनर लेकर खेलती है। जो रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा हैं। इससे टीम की बल्लेबाजी को भी गहराई मिलती है। 

ऑस्ट्रेलिया में भारत दो स्पिनर नहीं खिला सकता क्योंकि वहां कि पिचें तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं और वहां पिच में उछाल-तेजी से होती है। 

शार्दुल ठाकुर

ऐसे में शार्दुल ठाकुर का नाम सबसे ऊपर आता है। जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव है और वह गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल कर सकते हैं। 

नीतीश कुमार रेड्डी

आईपीएल 2023 में अपनी बैटिंग और बॉलिंग से चमकने वाले नीतीश कुमार रेड्डी भी एक नाम हैं जो सीम बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर चुने जा सकते हैं। 


शिवम दुबे

टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे शिवम दुबे भी एक विकल्प हो सकते हैं। दुबे टी20 के लिहाज से शानदार ऑलराउंडर हैं, लेकिन लाल गेंद से उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है। 

हार्दिक पंड्या

कहा जा रहा है कि हार्दिक पंड्या बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से टेस्ट में वापसी कर सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो उनकी मौजूदगी से टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिल सकता है। 

टीम इंडिया में ये खिलाड़ी हो सकते हैं R Ashwin का रिप्लेसमेंट

Border-Gavaskar Trophy के दौरान इन खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, देखें लिस्ट

R Ashwin Net Worth: आर अश्विन करते हैं तगड़ी कमाई, 100 करोड़ से ज्यादा नेटवर्थ

Webstories.prabhasakshi.com Home