ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार देखने को नहीं मिला। पिछले मैच की तरह इस बार भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा और कंगारुओं ने मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली।
भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर का बल्ला तो चला लेकिन अन्य खिलाड़ी फ्लॉप रहे। गेंदबाज भी अपना काम बखूबी नहीं कर पाए।
टीम इंडिया की हार में कुछ कारण प्रमुख रहे हैं। उनके बारे में जानने का प्रयास यहां किया गया है कि आखिर कहां चूक हुई है।
विराट कोहली फ्लॉप रहे
पिछले मैच की तरह इस बार भी विराट कोहली का बल्ला खामोश रहा, वह खाता तक नहीं खोल पाए। कोहली के साथ कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन भी फ्लॉप रहा।
केएल राहुल की खराब बैटिंग
विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को टीम में रखा गया है और उनकी पूरी जिम्मेदारी थी कि वह अंत तक टिके रहे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। वह महज 11 रन बनाकर आउट हो गए।
वॉशिंगटन सुंदर की बेदम बल्लेबाजी
वॉशिंगटन सुंदर को ऑल राउंडर के हिसाब से रखा गया है लेकिन अब तक तो बैटिंग और गेंदबाजी दोनों में प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। बल्लेबाजी के कारण उनको कुलदीप यादव से पहले रखा जा रहा है लेकिन वह लगातार दूसरी बार फ्लॉप हुए हैं।
मोहम्मद सिराज की खराब फील्डिंग
इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज की तरफ से खराब फील्डिंग देखने को मिली। सिराज ने मैथ्यू शॉर्ट का एक आसान सा कैच 29वें ओवर में छोड़ दिया। वहीं उन्होंने गेंदबाजी में ठीक नहीं की उन्होंने 49 रन देकर महज 1 विकेट लिया।
नीतीश कुमार रहे फिसड्डी
पिछले मैच में कुछ अच्छे शॉट जड़ने वाले नितीश रेड्डी का बल्ला इस बार खामोश रहा, वह 8 रन बनाकर आउट हो गए। गेंदबाजी में उन्होंने 3 ओवर में 24 रन खर्च किए। ये टी20 वाला औसत है।