IND vs AUS: गाबा में भारत को मजबूती देंगे ये खिलाड़ी, तोड़ चुके हैं कंगारुओं का घमंड

भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जहां दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं। 


अब सीरीज का तीसरा टेस्ट शनिवार से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट के समय में बदलाव है जो कि सुबह 5.50 बजे से खेला जाएगा।

गाबा के मैदान पर भारतीय टीम का ये 8वां टेस्ट मैच रहेगा। इससे पहले हुए 7 टेस्ट मैचों में टीम को सिर्फ 1 में ही जीत मिली है। जबकि 5 में उसे हार झेलनी पड़ी है। 

पिछली टेस्ट सीरीज 4 टेस्ट मैचों की रही थी, जिसमें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। उस दौरान गाबा टेस्ट में भारतीय टीम ने 3 विकेट से कंगारू टीम को परास्त किया था। 

उस समय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, ओपनर शुभमन गिल और स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर जीत के असली हकदार रहे। 

ऋषभ पंत, शुभमन गिल, वॉशिंगटन सुंदर और सिराज ने अब तक इस मैदान पर 1-1 ही टेस्ट खेला है। ये पिछला मुकाबला था, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली थी। 

2021 के समय में ऋषभ पंत ने पहली पारी में 23 रन बनाए थे। लेकिन मुश्किल स्थिति को देखते हुए दूसरी पारी में पंत ने नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी। वो आखिर तक डटे रहे और जीत दिलाई। 

जबकि शुभमन गिल ने पहली पारी में 7 रन बनाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 91 रनों की धांसू पारी खेली थी। तब उन्होंने 2 छक्के भी जमाए थे। 8 चौके लगाते हुए गिल ने कंगारूओं की नाक में दम कर दिया था। 

सिराज ने ताबड़तोड़ अंदाज में 5 विकेट झटके थे। तो सुंदर ने 62 रन बनाए थे। सुंदर ही गाबा में जीत के असली हीरो स्पिन ऑलराउंडर रहे।

Champions Trophy 2025: भारत के चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड की बड़ी बातें

टी20 में इस भारतीय कप्तान ने जीते सबसे ज्यादा मैच

क्या होता है यो-यो टेस्ट?

Webstories.prabhasakshi.com Home