वनडे क्रिकेट में विराट कोहली के नाम इतने हजार रन

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। 

वे 19 अक्तूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेंगे। 

विराट कोहली आखिरी बार क्रिकेट के मैदान पर चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे। 

वहीं विराट टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। जिस कारण अब वह महज वनडे क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे। 

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में कितने हजार रन बनाए हैं ये सवाल आपके मन में होगा। 

ऐसे में जानें विराट कोहली के वनडे करियर पर एक नजर डालते हैं। 

विराट कोहली ने अपना वनडे डेब्यू श्रीलंका के खिलाफ 18 अगस्त 2008 को किया था। तब से अब तक वे भारत के लिए कुल 302 वनडे मैच खेल चुके हैं। 

विराट कोहली ने 302 वनडे मैचों की 290 पारियों में बल्लेबाजी की है। इन 290 पारियों में उन्होंने 57.88 की औसत और 93.35 की स्ट्राइक रेट से कुल 14181 रन बनाए हैं। 

विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51 शतक और 74 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 1325 चौके और 153 छक्के भी जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर 183 रन है जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी

सबसे ज्यादा इंटरनेशनल सेंचुरी लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

IND vs AUS वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Webstories.prabhasakshi.com Home