भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्तूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस सीरीज में भारतीय दिग्गज विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे।
लंबे समय बाद रोहित-विराट इस सीरीज से मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। जिसके बाद फैंस की नजरें इस सीरीज पर होंगी।
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंबे समय बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है। वहीं अतीत में कई भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
सचिन तेंदुलकर
भारत के पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में टॉप पर हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 70 वनडे में 9 शतक जडे़ हैं।
विराट कोहली
वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। जिन्होंने 48 पारियों में 8 शतक ठोके हैं।
रोहित शर्मा
तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे पारियों में 8 शतक ठोके हैं।
शिखर धवन
पूर्व भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन भी इस लिस्ट में शामिल हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 पारियों में 4 शतक जडे़ हैं।
वीवीएस लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण का नाम भी इस फेहरिस्त में हैं। जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 19 वनडे पारियों में 4 शतक लगाए हैं।