IND vs AUS: गाबा टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने किया ये कमाल


गाबा टेस्ट में भले ही टीम इंडिया की बैटिंग फेल रही लेकिन रविंद्र जडेजा ने शानदार अर्धशतक जमाया। 

जडेजा ने पहली पारी में 77 रन बनाए, उनकी इस पारी के दमपर ही टीम इंडिया 200 के पार हो पाई। 


जडेजा ने जिस बल्ले का इस्तेमाल गाबा टेस्ट की पहली पारी में किया वो बेहद खास था, क्योंकि उसपर एक खास तस्वीर छपी हुई थी। 


जडेजा के बैट के पिछले हिस्से में घोड़े की तस्वीर छपी हुई थी और उसके नीच लिखा था- मारवाड़ी स्टैलियन


मारवाड़ी स्टैलियन का मतलब होता है मारवाड़ प्रांत का घोड़ा। बता दें कि, जडेजा को घोड़ों से काफी लगाव है। 

जडेजा ने 4 घोड़े पाले हुए हैं, जिन्हें वो बेहद प्यार करते हैं। उनके घोड़ों का नाम- गंगा, केसर, धनराज और लालबीर है। 


रविंद्र जडेजा जब क्रिकेट से दूर होते हैं तो वो अपने फॉर्महाउस पर अपने घोड़ों के साथ ही समय बिताते हैं। 

76 बरस के हुए सुनील गावस्कर, देखें ये बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड

IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में Shubman Gill बना सकते हैं ये रिकॉर्ड

Webstories.prabhasakshi.com Home