Border-Gavaskar Trophy में इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। 

जहां भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। 

पिछले दो बार से टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और लगातार टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है। 

इस बार भी भारत का प्रयास कुछ ऐसा ही करने का होगा लेकिन उसके लिए गेदंबाजों के साथ बल्लेबाजों की भूमिका भी अहम होगी। 


बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी सफलता हासिल की है। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ये भारतीय बल्लेबाज हैं। 


सचिन तेंदुलकर

टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में भी सबसे सफल बल्लेबाज हैं। उन्होंने BGT में 34 मैच की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3262 रन बनाए। 

वीवीएस लक्ष्मण

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण हैं। उन्होंने 29 मैच की 54 पारियों में 2434 रन बनाए। 

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ का नाम इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 मैच की 60 पारियों में 39.68 की औसत से 2143 रन बनाए। 

चेतेश्वर पुजारा

चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीत में अहम रोल भी अदा किया था। हालांकि, अब वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 24 मैच खेले हैं और 42 पारियों में 48.26 की औसत से 1979 रन बनाए हैं। उन्होंने आठ शतक और पांच फिफ्टी भी ठोकी है।

साल 2025 में टीम इंडिया का ऐसा होगा पूरा शेड्यूल, खेलेगी इतने मैच

ICC Champions Trophy में इन खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा शतक, देखें लिस्ट

2024 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले गेंदबाज, देखें लिस्ट

Webstories.prabhasakshi.com Home