Chhath Puja 2024 । पूजा की थाली में इन चीजों को जरूर करें शामिल

छठ पूजा पर्व की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर 2024 से हो रही है

इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा

इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिवत पूजा की जाती है

अगर आप भी छठ पूजा कर रहे हैं, तो जान लें कि पूजा की थाली में किन चीजों को शामिल करना जरुरी है

पूजा की थाली में पीतल का पात्र, फल, सुपारी, चावल, सिंदूर, फूल, एक थाली, पान, गाय का घी....

....शहद, धूप, शकरकंदी, सुथनी, गुड़, सूप, बड़ा वाला नींबू, पानी वाला नारियल, मिठाईयां....

....अरवा का चाल, गंगा जल, बांस की दो बड़ी टोकरियां, पीतल का एक लोटा, ठेकुआ का भोग....

....गेहूं, चावल का आटा, साधक के लिए नए कपड़े, 5 पत्तियां लगे हुए गन्ने, मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा

इन हैक्स को करें ट्राई, नहीं आएगी जूतों से बदबू

Besan Ladoo घर पर कैसे बनाएं?

Monsoon में हेल्दी रहने के लिए ट्राई करें Hot and Sour Soup, नोट करें रेसिपी

Webstories.prabhasakshi.com Home