मन की बात में PM Modi ने कहा - विनिर्माण का ‘पावरहाउस’ बना भारत, सबकी नजरें हम पर

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि भारत आज दुनिया में विनिर्माण का ‘पावरहाउस’ बन गया है और सभी देशों की नजरें ‘‘हम पर टिकी हैं’’।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार वैश्विक गुणवत्ता वाली चीजों के निर्माण के साथ ही स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है।

रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 114वीं कड़ी में मोदी ने देशवासियों से त्योहारों के मौसम में उपहार स्वरूप ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों को एक-दूसरे को देने का आह्वान किया।

‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे होने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि इस अभियान की सफलता में, बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है।

पीएम ने कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और सूक्ष्म व मध्यम उद्योग को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है।

प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑटोमोबाइल्स हो, टेक्सटाइल्स हो या फिर उ्ड्डयन का क्षेत्र या फिर इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा का क्षेत्र हो। हर क्षेत्र में देश का निर्यात लगातार बढ़ रहा है।

मोदी ने कहा कि सिर्फ मिट्टी के दीये खरीदना ही ‘वोकल फॉर लोकल’ नहीं है बल्कि इसके साथ ही अपने क्षेत्र के स्थानीय उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दिया जाना जरूरी है।

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिए CM Atishi ने भाजपा की ‘गंदी राजनीति’ को ठहराया जिम्मेदार

वाराणसी में PM Modi ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- घोटाले अखबारों में छाये रहते थे

Abdullah कैबिनेट के प्रस्ताव को LG की मंजूरी, जम्मू-कश्मीर फिर बन सकता है पूर्ण राज्य

Webstories.prabhasakshi.com Home