चीन में कपल्स के पास बच्चों से अधिक हैं पालतू जानवर
चीन के युवाओं मे इन दिनों अजीब ट्रेंड देखने को मिल रहा है
यहां युवाओं के पास बच्चों से अधिक पालतू जानवर होने लगे है
चीन में इस वर्ष बच्चों से अधिक पालतू जानवर होने लगेंगे
चीन को लेकर इनवेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन शैक की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है
इस वर्ष के अंत तक चीन में पालतू जानवरों की संख्या चार वर्ष के बच्चों से अधिक होगी
चीन में बेरोजगारी के कारण युवाओं के लिए बच्चे पालना कठिन हो गया है
अनुमान के मुताबिक 2030 तक पालतू जानवरों की संख्या बच्चों से दोगुनी हो जाएगी