Dhanteras 2024 । धनतेरस पर 'यम दीपक' जलाने का महत्व

धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, गणेशजी, कुबेर देवता, धन्वंतरि देव की पूजा की जाती है

इसके साथ ही धनतेरस पर यम का दीपक जलाने बहुत जरुरी माना जाता है

माना जाता है कि धनतेरस के दिन सरसों के तेल में रुई की बाती डालकर दक्षिण दिशा में आटे का दीपक जलाने से...

...यमराज प्रसन्न होते हैं और घर में सुख-शांति और आरोग्यता का वरदान देते हैं

धनतेरस के दिन घर पर आप आटे का चौमुखा दीपक जलाएं और इसमें सरसों का तेल भर दें

फिर दीपक में रुई से बनी हुई 4 बाती लगाकर घर के दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके दीपक जला दें

धनतेरस पर पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 6 बजकर 30 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 13 मिनट तक रहेगा

धनतेरस के दिन यम देवता की पूजा करने और उनके लिए दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय समाप्त हो जाता है

10 मिनट में दही से करें 4-स्टेप फेशियल और पाएं बेदाग और मुलायम त्वचा

सिर्फ 20 मिनट में बनाएं टेस्टी और क्रीमी Baked Cheese Potatoes

बच्चों को पिलाएं यह 'देसी सुपरफूड' बेसन का शीरा

Webstories.prabhasakshi.com Home